बैंगलोर में पुत्र ने किया SECL कालोनी के छात्र का अपहरण और मांगी फिरौती, छात्र के पिता ने आरोपी के पिता पीएचई अधिकारी के पास पहुंचकर मांगी मदद तो बोले: “डिमांड कर दो पूरा”
कोरबा, बैंगलोर में पढ़ाई कर रहे एसईसीएल कर्मी के पुत्र का अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में मानिकपुर चौकी में पीएचई अधिकारी व उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मानिकपुर पुलिस के मुताबिक एसईसीएल कालोनी निवासी सुभाष ब्लाक निवासी संजय कुमार के दो पुत्र शुभम कुमार व शिवम कुमार बैंगलोर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जहां एमपी नगर निवासी पीएचई अधिकारी वायएम मेहर राज का पुत्र तन्मय यडल्लु 22 भी कुछ दिन शुभम के रूम में रहा। 19 सितबंर 2023 को तन्मय यडल्लु ने संजय कुमार के फोन पर साढ़े 5 लाख रुपए तेरा बेटा लिया है उसे दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा कहते हुए फोन काट दिया। संजय कुमार ने घबराकर कॉल किया तो पैसे नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। बेटे से बात कराने को कहने पर उसी वक्त मारने-पिटने, चिल्लाने और बेटे की रोने की आवाज आ रही थी। बाद में फिर से 4 घंटे का समय देते हुए पैसे भेजने या तैयार रहने को कहा गया। संजय कुमार अपने एक परिचित को लेकर तन्मय के घर गया जहां उसके पिता वायएम मेहर राज से मिला। घटना के बारे में बताने पर उसने बेटे की मांग पूरी कर दो तो वह तुम्हारे बेटे को छोड़ देगा कहा। बेटे को बचाने के लिए संजय कुमार ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत दी। जहां वायएम मेहर राज को बुलाकर तन्मय के कब्जे से शुभम को छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन इसके बाद भी शुभम को नहीं छोड़ा गया। बैंगलोर की पुलिस की मदद लेने पर देर रात शुभम को छोड़ना पड़ा। लेकिन इसके बाद तन्मय ने फोन पर संजय कुमार को पिता को पुलिस चौकी बुलाकर अच्छा नहीं किया कहकर धमकी दिया। घटना से घबराए संजय कुमार के दोनों पुत्र वापस कोरबा आ गए। घटनास्थल बैंगलोर का होने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। संजय कुमार ने न्यायालय में मामले का परिवाद लगाकर अपहरण करने और जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगने की एफआईआर दर्ज करने की मांग की। परिवाद पर न्यायालय के आदेश पर मानिकपुर चौकी में आरोपी तन्मय व उसके पिता वायएम मेहर राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
पीएचई अधिकारी है वायएम मेहर राज
महाराणा प्रताप नगर निवासी वायएम मेहर राज पीएचई के एसडीओ है। पूर्व में वे जांजगीर चांपा में पदस्थ थे। वर्तमान में मुंगेली में पदस्थ है। उनके खिलाफ पिछले दिनों शहर के घंटाघर रोड स्थित संतोष डेयरी के संचालक संतोष मिश्रा ने विधानसभा चुनाव से पहले जांजगीर चांपा के खोखरा मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आमसभा के लिए उनसे पीने का पानी मंगाकर सवा 3 लाख रुपए से अधिक रकम का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की है।