छत्तीसगढ़

बस्तर में आदिवासियों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत

जगदलपुर. बस्तर में एक बार फिर आदिवासियों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामाने आया है. आरोप है कि मनोज ठाकुर ने आदिवासी युवकों से नौकरी लगाने का वादा कर एक- एक लाख रुपए ठग लिए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसपी से की है.शिकायत में बताया गया कि मनोज ठाकुर ने नौकरी लगाने का वादा कर एक-एक लाख रुपए लिया है. अब आरोपी द्वारा न ही नौकरी लगाई जा रही और न ही पैसे वापस किए जा रहे. ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ठगों से रहें सावधान : एडिशनल एसपी

बता दें कि आरोपी ने कलेक्ट्रेटर कार्यालय में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए वर्ष 2022 में पीड़ितों से पैसे लिए थे. बस्तर में ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बस्तर क्षेत्र में लोग नौकरी की चाहत में अपने पैसे गवां चुके हैं. फिलहाल एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने मामले में कार्रवाई करने की बात कहते हुए लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button