जिस फ्लैट में आरोपी खेला रहे थे सट्टा, वहां पड़ोसी बनकर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी रेकी, दबिश देकर 5 सटोरियों को दबोचा.
रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने दिल्ली में महादेव सट्टा पैनल के रेड्डी अन्ना ग्रुप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार है. आरोपी दिल्ली में एक फ्लैट लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे. रायपुर पुलिस टीम ने उसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट लेकर सटोरियों की रेकी की और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में दो नेपाल, एक यूपी, एक एमपी और एक छत्तीसगढ़ का शामिल है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 4 पासबुक और कैलकुलेटर जब्त किए है. पुलिस को जब्त खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी है.
बता दें कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डीडीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते आरोपी अनिल आहूजा उम्र 48 साल निवासी विकास विहार कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डीडी नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त कर कार्रवाई की थी.