छत्तीसगढ़

पंजाब में ट्रेन में बम की सूचना, सर्ज जारी:जम्मू तवी एक्सप्रेस फिरोजपुर में रोकी गई, अहमदाबाद जा रही थी; 5 रेल गाड़ियां प्रभावित

पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार सुबह बम की सूचना के बाद जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है। कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली जा रही है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया है। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

फिरोजपुर रेलवे मंडल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जम्मू तवी भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19226) में सिक्योरिटी संबंधित सूचना मिली। ट्रेन उस दौरान फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। जिसके बाद सुबह 7.42 बजे कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा ली गई।

फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में एंबुलेंस और मेडिकल टीम को बुलाया गया है।

हालांकि पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बम की सूचना मात्र अफवाह है। चेकिंग पूरी कर ली गई है, ट्रेन से कोई बम बरामद नहीं हुआ है।

यात्री बोले- चेकिंग की बात कहकर उतारे

जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे प्रवीण सिंह ने बताया कि हमें सुबह ट्रेन से नीचे उतार दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन की चेकिंग करनी है। उन्हें पता चला है कि ट्रेन में कोई बम है। हमारा सामान ट्रेन के अंदर ही रखा हुआ है। पहले जान जरूरी है। यहां बहुत गर्मी है। लोग काफी परेशान हो चुके हैं। यात्रियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है।

5 रेल गाड़ियां प्रभावित

1. जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस – बम की सूचना के बाद कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

2. अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 2 घंटे फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बठिंडा वापस भेजकर फाजिल्का के रास्ते डायवर्ट कर जम्मू की तरफ रवाना की गई।

3. बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर – कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

4. फिरोजपुर-दिल्ली पैसेंजर – फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

5. भारतीय सेना की ट्रेन – फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

इन रेल गाड़ियों के अलावा माल गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। फिरोजपुर-बठिंडा रेलवे सेक्शन पर उन माल गाड़ियों को पास के रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।

यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की

रेलवे अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की है। डॉग स्क्वाड बुलाकर रेलवे स्टेशन की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button