छत्तीसगढ़

जगदलपुर डबल मर्डर : मां और बेटे की बेरहमी से हत्या, घायल चश्मदीद ने बताई कहानी, आरोपियों ने इस वजह से आंखों के सामने खेला खूनी खेल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से डबल मर्डर हुआ है. जहां एक घर में अज्ञात आरोपियों ने घुसकर हथियारों से हमला कर मां और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं दूसरे बेटे को आरोपियों ने बंधक बनाकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जांच में जुटी है. इस बीच घायल नितेश गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि चार लोग ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के लिए घर में घुसे हुए थे. लेकिन जब वह उन्हें देखकर चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी पिटाई की. इस बीच जब मां और बड़े भाई आवाज सुनकर आए तो उसके आंखों के सामने ही आरोपियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. और आरोपी भाग खड़े हुए.

Related Articles

Back to top button