ख़बर

JEE एडवांस्ड रिजल्ट..रायपुर के रिदम का देशभर में 4th रैंक:राजधानी के ही भाग्यांश साहू ने हासिल किया 86वां रैंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने JEE एडवांस रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. एग्जाम में रायपुर के रहने वाले रिदम केडिया ने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है.रिदम ने कोटा राजस्थान से पढ़ाई की और वहीं से एग्जाम दिया है. रिदम ने परीक्षा में कुल 360 में से 337 मार्क्स मिले हैं.

वहीं राजधानी के ही भाग्यांश साहू ने देश में 86 वां रैंक हासिल किया है. इससे पहले भाग्यांश साहू सेशन 2 एग्जाम 99.98 परसेंटाइल हासिल कर स्टेट टॉपर रहे. उनकी आल इंडिया रैंकिंग 321 थी. वहीं भाग्यांश का सेशन-1 में 99.95 परसेंटाइल आया था. कैंडिडेट्स JEE एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रायपुर आने पर होगा सम्मान

रिदम ने बताया कि उन्हें कोडिंग में काफी रुचि है और वह इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं. अभी रिदम कोटा में हैं. कलेक्टर ने कहा कि, रायपुर आने पर जिला प्रशासन की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा.

सीएम और कलेक्टर ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए X पर लिखा कि, शाबाश बेटा. जेईई एडवांस परीक्षा में राजधानी रायपुर के होनहार छात्र रिदम केडिया ने देशभर में चौथा स्थान हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है. इस शानदार सफलता के लिए बेटे रिदम को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. वहीं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने भी रिदम केडिया को बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button