कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- SIT जांच तक प्रज्वल पार्टी से सस्पेंड:JDS कोर कमेटी की बैठक में फैसला; हासन से सांसद है पूर्व PM देवगौड़ा का पोता
जनता दस (सेक्युलर) ने मंगलवार को हासन से पार्टी सांसद और लोकसभा से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को JDS कोर कमेटी की बैठक की। इसमें प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
बैठक के बाद जद (एस) कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT बनाने का स्वागत करते हैं। हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को SIT जांच पूरी होने तक प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड करने को कहा है।
वहीं, कुमारस्वामी ने कहा प्रज्वल का सस्पेंशन SIT जांच पूरी होने तक है। मैंने गलत करने वाले का कभी बचाव नहीं किया, लेकिन इस विवाद में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का नाम लेना गलत हैं। कांग्रेस हमारे परिवार में फूट डालने की कोशिश कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रज्वल से जुड़े सवाल के जवाब में गुवाहाटी में कहा- बीजेपी मातृशक्ति के साथ है। इस जांच को आगे बढ़ाएं। जद (एस) पार्टी ने प्रज्वल को सस्पेंड कर दिया है। उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने भी कहा है बीजेपी का रुख स्पष्ट है। कोई भी राजनीतिक दल इस मामले में समर्थन नहीं करेगा। राज्य सरकार पहले ही SIT बना चुकी है, इसलिए जांच जारी रहेगी