ख़बर

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन बनाई:वीडियो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी; आरोपी प्रज्वल के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी

कर्नाटक के हासन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के महिलाओं से यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रही SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, टीम खुद जाकर उनसे बात करेगी।

SIT ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे रेवन्ना और पीड़ित महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया या पर्सनल मैसेंजर एप्लिकेशन पर शेयर न करें। शेयरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। वहीं, किडनैपिंग केस में उनके पिता एचडी रेवन्ना 8 मई तक SIT की हिरासत में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button