छत्तीसगढ़

Khatron Ke Khiladi Grand Finale : फिनाले से 4 दिन पहले शो से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, 5 फाइनलिस्ट में अकेली लड़की बचीं Krishna Shroff

‘खतरों के खिलाड़ी 14’  का ग्रैंड फिनाले 28 सितंबर, 2024 को प्रसारित होने वाला है. 22 सितंबर का एपिसोड स्टंट और एलिमिनेशन से भरा था, रविवार को शो के टॉप 5 फाइनलिस्टों का खुलासा होया है. शो से नियति और निमृत बाहर हो गए. वहीं, कृष्णा श्रॉफ, नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच हुए ऊंचाई वाले स्टंट में कांटे की टक्कर के बाद, गशमीर महाजनी सीजन के तीसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं.

वहीं, अगले स्टंट में अभिषेक, सुमोना, कृष्णा और निमृत को हाई-वोल्टेज बिजली की चुनौती का सामना करना था, जिसमें एक-दूसरे को चरम सीमा तक धकेल दिया गया था. अभिषेक कुमार ने बाकियों से बेहतर करते हुए चौथे शो में फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई है. इस बीच, निमृत और कृष्णा ने सुमोना पर जीत हासिल की, जिसके बाद उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 14’से बाहर होना पड़ा

https://x.com/KhiladiArchana/status/1837949214216655274?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837949214216655274%7Ctwgr%5E37b0e94199a731e691f14ef1961b6bd267f2e16d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fkhatron-ke-khiladi-grand-finale-these-3-players-were-out-of-the-show-4-days-before-the-finale-krishna-shroff-was-the-only-girl-left-among-the-5-finalists%2F

वहीं, बात अगर लास्ट स्टंट की करें तो उनमें कृष्णा श्रॉफ और निमृत कौर अहलूवालिया को पानी की चुनौती में आमने-सामने देखा गया. जिसमें कृष्णा ने निमृत के 4 मिनट और 52 सेकंड के समय को पीछे छोड़ते हुए, स्टंट को 1 मिनट और 53 सेकंड में पूरा किया. हारने के कारण निमृत ‘खतरों के खिलाड़ी 14’  से बाहर हो गईं और कृष्णा सीजन की पांचवीं फाइनलिस्ट बन गईं.

https://x.com/Rebellious_AKI/status/1837956092963258737?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837956092963258737%7Ctwgr%5E37b0e94199a731e691f14ef1961b6bd267f2e16d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fkhatron-ke-khiladi-grand-finale-these-3-players-were-out-of-the-show-4-days-before-the-finale-krishna-shroff-was-the-only-girl-left-among-the-5-finalists%2F

वहीं, रविवाप के एपिसोड में करण वीर मेहरा के बाद शालीन भनोट दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं. शालीन, गशमीर और नियति ने एक-दूसरे के खिलाफ स्टंट किरते नजर आए थे. नियति केवल दो झंडे इकट्ठा करने में सफल रहीं, जबकि गशमीर ने मजबूत शुरुआत की लेकिन तीसरे झंडे के बाद अपना संतुलन खो दिया. हालांकि, वो नियति से जीत गए और वो शो से बाहर हो गईं.

https://x.com/Divasdreamworld/status/1837395081856536808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837395081856536808%7Ctwgr%5E37b0e94199a731e691f14ef1961b6bd267f2e16d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fkhatron-ke-khiladi-grand-finale-these-3-players-were-out-of-the-show-4-days-before-the-finale-krishna-shroff-was-the-only-girl-left-among-the-5-finalists%2F

अपकमिंग एपिसोड में दर्शक रोहित शेट्टी  के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के तीसरे फाइनलिस्ट का खुलासा देखेंगे. टॉप तीन कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए ग्रैंड फिनाले में आपस में भिड़ेंगे. पिछले हफ्ते, करण वीर मेहरा ने पहले फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली थी. फिनाले के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म ‘जिगरा’ का प्रचार करने के लिए शो में आएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button