ख़बर

KORBA: ग्राम बरबसपुर की 90.76 एकड़ जमीन की जांच व सीमांकन 26 जून को, निगम की गठित टीम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे

कोरबा: अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा कोरबा द्वारा सूचना तामिली पत्र 25 जून को अपर आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा को प्रेषित कर जानकारी दी गई हैं कि कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा कोरबा के आदेश क्रमांक /820/भू. अ./स.अ. भू. अ./2024 कोरबा दिनांक 21.06.2024 के परिपालन में ग्राम बरबसपुर, तहसील कोरबा में स्थित भूमि ख. न.359 में से रकबा 72.91 एकड़ एवं ख. न.359 में से रकबा 17.85 एकड़ भूमि का सीमांकन/स्थल जांच कार्य दिनांक 26 जून 2024 दिन बुधवार समय दोपहर 12 बजे किया जाना सुनिश्चित हैं,जिसमें संबंधित कर्मचारी को मय दस्तावेज मौके पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें। हल्का पटवारी को भी संबंधित दस्तावेज के साथ मौके पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशत किया गया हैं।

नगर पालिका निगम कोरबा आयुक्त द्वारा ग्राम बरबसपुर की उक्त भूमि की जांच किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी का दल गठित किया गया हैं। इस दल द्वारा किये जा रहे सीमांकन के संबंध में नगर पालिका निगम कोरबा की ओर से निम्न अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
1.एस. एन. सरकार,कार्यपालन अभियंता
2.व्ही. के.शांडिल्य,कार्यपालन अभियंता
3.अनुरुद्ध प्रताप सिंह,राजस्व अधिकारी
4.संजय तिवारी,प्र.सहायक स्वास्थ्य अधिकारी
5.राहुल मिश्रा प्र.सहायक अभियंता
6.अश्विन दास, उप अभियंता
7.सुमित गुप्ता,राजस्व निरीक्षक
8.सुशील तिवारी, समयपाल
उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी उक्त भूमि के सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन की कार्यवाही को पूर्ण करायेंगे।

बता दे कि बरबसपुर में प्रस्तावित नया टीपी नगर के लिए 42 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी और इसका निर्माण लगभग 39 करोड़ में कराया जाना था।जो कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से यह कार्य ठंडे बस्ते में चला गया।
26 जून को बरबसपुर में होने वाला सीमांकन किस लिए हो रहा हैं यह बात स्पष्ट रूप से साफ नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button