ख़बर
KORBA: बड़ा हादसा टला..विशाखापटनम और मालगाड़ी एक ही पटरी पर हुई आमने सामने..सैकड़ों की जान चालक की सूझबूझ से बची
कोरबा.: रेलवे की घोर लापरवाही ने आज सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे मे डाल दिया था चालक की सूझ बुझ से यात्रियों की जान बच गयी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
कोरबा से विशाखापटनम जा रही ट्रैन जब चाम्पा के पहले पहुंची ही थी की सामने से एक माल गाड़ी उसी पटरी पर धड़धाड़ाते आ रही थी चालक को समझने मे देर नहीं लगी और उसने सामने से आ रही ट्रेन को रोकने का संकेत देकर रोक दिया.
इससे बड़ा हादसा टल तो गया लेकिन अब सवाल यह उठता है की यह किसकी लापरवाही है जिसने सैकड़ों यात्रियों की जान सांसत मे डाल दिया था इस घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे ने क्या कार्यवाही की इसकी जानकारी नहीं हो पायी है बाहरहाल सभी यात्री सुरक्षित है.