ख़बर
KORBA: भारी बारिश से दर्री बांध लबालब,खोले गए बरॉज के द्वार,हसदेव नदी में छोड़ा गया पानी,नदी किनारे रहने वाले लोगों के डूबे घर
कोरबा के साथ ही कोरिया जिले में हो रही झमाझम बारिश के कारण दर्री डेम 95 फीसदी भर गया है। डेम में पानी भरने के साथ ही दर्री डेम के दरवाजों को खोल दिया गया है,जिससे हसदेव नदी में बाढ़ आ गई है। नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोग आफत से घिर गए है। कई लोगों के घर पानी से घिर गए है। नदी का पानी घर में घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है,कि सूचना दिए बगैर ही दर्री डेम के गेट खोल दिए गए,जिससे उनके घर पानी में डूब गए।