रिश्वत देने पर स्कूल में एडमिशन पक्का, पालकों ने लगाया गंभीर आरोप
कोरबा। जिले में SECL के वित्तीय प्रबंधन से संचालित डीएवी स्कूल में एडमिशन के लिए 50 हजार रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। हर्षिका श्रीवास्तव के परिजनों ने एसईसीएल के अधिकारी पर यह आरोप लगाया है। परिजन अपने दावे पर अडिग हैं। वहीं, स्कूल की प्राचार्य इस बारे में कुछ पता नहीं होने की बात कह रहे हैं। दरअसल, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सुभाष ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल का संचालन पिछले कुछ सालों से किया जा रहा है। जिसमें नर्सरी से 12वीं की कक्षाएं संचालित हैं।इस स्कूल के लिए भवन बनकर दिया गया और दूसरी सभी सुविधा भी मुहैया कराई गई हैं।
इसमें प्रवेश के लिए पहली प्राथमिकता एसईसीएल से जुड़े लोगों के बच्चों की है। बाकी सीटों के लिए सामान्य लोग आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण सत्र 2024 के दौरान पवन श्रीवास्तव ने अपनी बेटी हर्षिका श्रीवास्तव की एडमिशन एल.के.जी में कराने के लिए स्कूल में आवेदन दिया। दावा किया गया कि हर स्तर पर इसे स्वीकार कर लिया गया। लेकिन बाद में एडमिशन देने से इनकार करने के साथ सीजीएम से मिलने की बात कही गई। जहां पर उनसे 50 हजार की मांग की गई।