कोरबा में दशहरा मेले में मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

**कोरबा:** जिले के कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम कोहड़िया में आयोजित दशहरा मेले के दौरान एक परिवार के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की। इस घटना ने मेला में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल ने इस मामले में चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, सूर्यप्रकाश पटेल (28 वर्ष) अपने परिवार के साथ 27 अक्टूबर को रात 9 बजे ग्राम कोहड़िया के दशहरा देखने गए थे। उनके साथ भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा, सत्यम पटेल, मौसी इतवारिन बाई, अमित पटेल, गोयंत पटेल, विनय यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
घटना के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे कुछ स्थानीय लड़कों ने सत्यम पटेल को पीछे से मारा। सत्यम ने फोन करके सूर्यप्रकाश को बताया कि कुछ लड़के उसे मार रहे हैं। इस पर सूर्यप्रकाश अपने भाई और अन्य साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उपस्थित स्थानीय युवकों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट की।
सूर्यप्रकाश के सिर, हाथ और छाती में चोटें आईं। सत्यम के सिर और हाथ में, चन्द्रप्रकाश पटेल के सिर और चेहरे में, मनीष विश्वकर्मा के सिर में तथा इतवारिन पटेल के सिर में चोटें आई हैं। घटना के समय ओम प्रकाश, अमित, गोयंत और विनय ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस की कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में उचित न्याय मिलेगा।