ख़बर

KORBA: श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित

कोरबा :कोरबा अंचल में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति (कनबेरी) के निर्देशक के पद पर इंदर अग्रवाल, रमेश गुप्ता, सतीश अग्रवाल (वर्षा मेडिको), पवन अग्रवाल (सत्य मेडिकल), अशोक अग्रवाल (अनुपम ट्रेडर्स), अध्यक्ष पद पर जयंत अग्रवाल (गरिमा मेडिको), सचिव पद पर मुकेश बरेलिया (चिराग प्लाई) व कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम अग्रवाल (बंसल प्लाई) को मनोनित किया गया।
तत्पश्चात् समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष जयंत अग्रवाल के द्वारा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की सहमति से श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसके संबंध में जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी समिति आगामी सत्र 2024-26 के लिए कार्य करेगी, जिसमें 5 उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल (मोहन हार्डवेयर), श्याम सुंदर अग्रवाल (सदाशिव कैटलफील्ड), राजेश बसावतिया (पोशाक पैलेस), सतीश अग्रवाल (छत्तीसगढ़ राईस मिल) को
मनोनित किया गया है। इसी तरह मोहन अग्रवाल (सर्वमंगला फर्नीचर्स) को सह सचिव, राजेश अग्रवाल (आंचल साड़ी) को सह कोषाध्यक्ष व देवाशीष केडिया को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित होने पर गौ सेवा परिवार, अग्रवाल सभा के सदस्यों एवं अन्य सहयोगीसंस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस दौरान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा गौ माता के महत्व के
बारे में जागरूकता फैलाने व गाय के गुणों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। गायों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने व उनका भरण-पोषण करने की दिशा में आवश्यक कार्य किये जायेंगे।
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि कार्यकारिणी गठन के पश्चात् समिति की प्रथम बैठक श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन की विशेष उपस्थिति में की गई, जिसमें अगले 2 साल के लिए गौ धाम में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी की समिति द्वारा एक भव्य गोपाल मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा नये कोटने का निर्माण, गौ माता की जगह को समतल कराना, लाईट, पंखे लगवाना, हरे चारे की पैदावार बढ़ाना, गायों को उच्च क्वालिटी के आहार उपलब्ध कराना व गौ शाला को गौ धाम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य
रखा गया है।

Related Articles

Back to top button