कोरबा प्रेस क्लब का चुनाव 13 जून को,लोकप्रिय व दमदार 27 दावेदारों के नाम सामने आये..

:कोरबा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव 13 जून को होगा।चुनाव को लेकर क्लब में काफी सरगर्मी हैं, प्रशासन, राजनीतिक, सामाजिक संगठन व व्यवसायियों के मध्य भी क्लब के चुनाव को लेकर चर्चा जोरो पर हैं, दरअसल कोरबा प्रेस क्लब की कार्यशैली कभी विवादित नहीं रही भाई चारे का परिचय सदैव क्लब के प्रत्येक सदस्यों ने दिया हैं,इसलिए छतीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे सेंट्रल इंडिया में कोरबा को गैर विवादित बेस्ट प्रेस क्लब के रूप में जाना जाता हैं। अब तक कोरबा प्रेस क्लब के जीतने भी पदाधिकारी रहे क्लब की आन बान शान का सदैव ध्यान रखा और क्लब की एकता को कभी खंडित होने नहीं दिया.चुनाव में माहौल जो भी रहे लेकिन चुनाव के बाद “हम सब एक हैं” का माहौल देखने को सदैव मिला.चुने हुए पदाधिकारो के साथ कंधे से कंघा मिलाकर क्लब के तमाम सदस्य साथ चले।
कोरबा प्रेस क्लब में कुल 9 पद के लिए लोकप्रिय व दमदार 27 दावेदारों के नाम सामने आये हैं, जिसमें प्रेस क्लब के संरक्षक पद के लिए तीन दावेदार मनोज शर्मा,नोशाद खान और रफीक मेम्मन का नाम सामने आया हैं तो अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र जायसवाल, मनोज ठाकुर और हरिराम चौरसिया चुनाव मैदान में रहेंगे.उपाध्यक्ष पद पर रामेश्वर ठाकुर, पुरुषोत्तम दुबे,विजय दुबे,अनूप जायसवाल और शत्रुघ्न साहू का चुनाव लड़ना तय है। सचिव पद के लिए मुकाबला अध्यक्ष पद की तरह ही कांटे का होगा अब तक धीरज दुबे और नागेंद्र श्रीवास का ही नाम सामने आया हैं.वहीं सहसचिव पद के लिए रघुनंदन सोनी , रमेश वर्मा और तोपचन्द बैरागी का नाम सामने आया हैं। कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला रंजन प्रसाद और ई.जयंत के मध्य होने की संभावना हैं, इन दो नाम के अलावा तीसरा कोई नाम सामने नहीं आया हैं.
तीन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अब तक 9 दावेदार सामने आये हैं जिसमें राजकुमार शाह,लक्ष्मण महंत, प्रितम जायसवाल,मधु डिडवानिया, शेख असलम,नीलम पड़वार, उमेश यादव,जितेन्द्र हथठेल,मनोज यादव का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
बता दे कि कोरबा प्रेस क्लब की द्विवर्षीय कार्यकारिणी चयन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव की धोषणा के साथ ही सभी पदों के दावेदारों के नाम एक एक करके सामने आये,अपने प्रतिद्वंद्वीओ चुनाव न लड़ने के लिए मान मन्नोवल का क्रम भी चला लेकिन कोई भी दावेदार अपने मकसद में कामयाब अब तक नहीं हुआ है.फार्म भरने और नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की कितने दावेदार चुनावी रण से नहीं हटे।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कोरबा प्रेस क्लब में कुल 9 पद के लिए मतदान गुरुवार 13 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच होगा। कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में चुनाव स्थल निर्धारित किया गया है, जहां 11 जून को सुबह 10 बजे प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ.प्रारंभिक मतदाता सूची पर आपत्तियों के लिए से सुबह सवा दस बजे से सवा 11 बजे तक वक्त रखा गया था.आपत्तियों का निराकरण इसी दिन दोपहर ढाई बजे तक किया गया. और दोपहर 3 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया हैं.11 जून को ही दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच और उसके बाद 12 जून को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र उपलब्ध होंगे। नामांकन-पत्र जमा करने के लिए भी 12 जून को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक का समय निर्धारित हैं. नामांकन-पत्र का परीक्षण, आपत्ति व निराकरण इसी दिन दोपहर दो से ढाई बजे के बीच होगा। 12 जून को ही नामांकन की वापसी दोपहर 2.35 से दोपहर 3 बजे के बीच की जा सकती है और शाम 4 बजे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 13 जून को मतदान होंगे और शाम चार बजे से मत गणना होगी, जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस प्रक्रिया में पोस्टल मतदान की व्यवस्था लागू नहीं रहेगी।