ख़बर
Lok Sabha Chunav Results के दिन केंद्रीय एजेंसियों ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात
सीबीआई और ईडी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अपनी जांच पूरी कर 3 जुलाई तक फाइनल चार्जशीट दाखिल कर देगी। इन एजेंसियों ने यह दावा तब किया जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में ट्रायल कोर्ट में नियमित सुनवाई का तब तक कोई फायदा नहीं, जब तक कि एजेंसियों द्वारा जांच पूरी नहीं कर ली जाती। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एजेंसियों ने 3 जुलाई तक जांच पूरी करने की बात कही। सिसोदिया ने अपनी याचिका में कहा था कि ट्रायल में देरी के कारण उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है।