ख़बर
लोकसभा चुनाव-2024:ओडिया चैनल ने एग्जिट पोल दिखाया, EC का निर्देंश- तुरंत एक्शन हो; इस चुनाव में PM की आज आखिरी रैली पंजाब में
भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ओडिशा में एग्जिट पोल टेलिकास्ट करने वाले नंदीघोष टीवी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरपी एक्ट 1951 की धारा 126ए के तहत एग्जिट पोल का प्रसारण 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से 1 जून शाम 6:30 बजे तक प्रतिबंधित हैं।
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में एक साथ हो रहे हैं। काउंटिंग 4 जून को होगी। इसके अलावा 42 विधानसभा क्षेत्रों में 25 मई को वोटिंग हुई थी।
उधर, पीएम मोदी आज पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली करेंगे। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। जिसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी की आखिरी चुनावी रैली है, इसके बाद से कन्याकुमारी में 24 घंटे का ध्यान लगाने चले जाएंगे।