ख़बर
गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की मौत
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. बाबू साजबहार गांव में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर एक युवक बैठा था तभी अचानक वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की मौत हो गई. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.