ख़बर

मेयर का भतीजा जुआ खेलते गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद भी Police की गिरफ्त में

भिलाई  दुर्ग शहर fort city के एक होटल में जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद, महापौर के भतीजे समेत 10 लोगों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 34,400 रुपए जब्त किया गया है. जुआरियों के खिलाफ छग जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला मोहन नगर थाना Mohan Nagar Police Station क्षेत्र का है. chhattisgarh news मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात होटल ऐविलोन के कमरे में जुआ चल रहा था. महापौर धीरज बाकलीवाल के भतीजे यश बाकलीवाल, राहुल बाकलीवाल और वार्ड 7 के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य जुआरी हार-जीत का दांव लगा रहे थे, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा.

Related Articles

Back to top button