सरोज पांडेय जीतीं तो खत्म हो सकती है सदस्यता:पूर्व निर्वाचन आयुक्त बोले-चुनाव में तय राशि से ज्यादा खर्च करने पर हो सकती है कार्रवाई

कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के चुनावी खर्च में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा का खर्च भी जोड़ा जाएगा। फिलहाल व्यय समिति कार्यक्रम में हुए खर्च का कैलकुलेशन कर रही है। कथा चुनाव से ठीक पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हुई थी।
छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी ने बताया, कि लोकसभा चुनाव में जो प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा व्यय करता है, उसके खिलाफ याचिका लगने के बाद जांच होती है। विपक्षी प्रत्याशी की शिकायत और प्रमाण सही पाए जाने पर प्रत्याशी की सदस्यता रद्द हो सकती है और उस पर 3 से 6 साल तक चुनाव का बैन लग सकता है।
रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमानित लागत 35 से 50 लाख के बीच हो सकती है। इस मामले में जब सरोज पांडेय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मुझे इसकी जानकारी नहीं है।