मानसून सत्र- हंगामे के साथ बजट पर चर्चा शुरू:रिजिजू बोले- विपक्ष जनादेश का अपमान कर रहा, सिर्फ बजट पर ही चर्चा हो
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (24 जुलाई) को चौथा दिन है। दोनों सदनों में बजट पर बहस शुरू हो गई है। लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- बजट सत्र में सिर्फ बजट पर चर्चा होनी चाहिए। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया है, आप इसका अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बिल्कुल ठीक नहीं है।
रिजिजू के यह बोलते ही विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी सांसदों से मर्यादा बनाए रखने की अपील की।
तीसरे दिन भी बजट पर बहस हुई थी। सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर केंद्र सरकार के बजट के विरोध में प्रदर्शन किया।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी बजट को लेकर हंगामा हुआ था। प्रश्नकाल में राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया था। वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ शेम-शेम का नारा लगाते हुए सदन से बाहर चले गए थे।