कांवड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार पर्दे से ढके गए, जाने क्या है पूरा मामला

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट विवाद थमने से पहले ही उत्तराखंड से एक और विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि प्रशासन ने रामनगर क्षेत्र में मस्जिद और मजार को सफेद पर्दे से ढकने का आदेश दिया था। हालाँकि, लोगों के आक्रोश के बाद इस फैसले को तुरंत वापस ले लिया गया।पर्दा किसने टांगा और किसने हटा दिया यह फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अभद्रता धार्मिक स्थल पर न की जाए इस दृष्टिकोण से पर्दा टांगा गया हो। मस्जिद कमेटी के मौलाना अनवर अली का कहना है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने के दो दिन पूर्व पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्दा लगाने के निर्देश दिए गए थे।
उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ रूट पर मस्जिद को पर्दे से ढंकवाया गया था.
अब उसे हटा लिया गया है… pic.twitter.com/XtGVkR1fbj— Dinesh Tripathi (@Dineshtripthi) July 26, 2024