ख़बर

Narayanpur encounter में 8 नक्सली ढेर

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि मुठभेड़ Encounter में 8 नक्सली मारे गये हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 2 दिन से जारी इस ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा जिले के DRG, STF, ITBP के जवान शामिल है। बता दें कि अबूझमाड़ के कोड़तामेटा इलाक़े में ये अभियान चल रहा है। chhattisgarh news गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ‘मोदी जी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया चाहे वह आंध्रप्रदेश हो, तेलंगाना हो, बिहार बिहार हो, झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो। मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए और दो साल दे दीजिए। छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई बहनों के लिए बिजली, स्कूल, राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है। जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं कि सरेंडर हो जाओ, आपको फिर से प्रतिस्थापित करेंगे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है। नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे।’ बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही फोर्स द्वारा नक्सल इलाकों में कई ऑपरेशन लांच किए गए है। बीते दिनों बीजापुर और सुकमा में ही फ़ोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। स्थानीय सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है।

Related Articles

Back to top button