छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने उपसरपंच को उतारा मौत के घाट, दहशत में आकर महिला ने की आत्महत्या…

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीती रात नक्सलियों ने जिले के नागाराम गांव में उप सरपंच हेमला सुकला को पुलिस मुखबिर के आरोप में मौत के घाट उतार दिया. वहीं आज गांव की एक महिला ने भी नक्सलियों के दहशत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जिम्मेदारी नक्सली कमेटी ने ली है.बता दें, नक्सलियों ने कल यानि शनिवार की रात नागाराम गांव के उप सरपंच हेमला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की खबर मिलते ही बाद पटेलपारा निवासी हेमला सन्नी ने नक्सलियों के डर से अपनी जान दे दी. इस मामले में नक्सलियों की केरलापाल कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

Related Articles

Back to top button