छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के TCOC में फोर्स भारी:बस्तर में 40 दिन में 4 बड़े एनकाउंटर; बीजापुर,नारायणपुर,कांकेर में मारे गए 3 करोड़ के इनामी माओवादी
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन (TCOC) में फोर्स की सेंचुरी पूरी हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस ने बस्तर के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग टुकड़ी में लगातार 131 दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, और 103 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
कल (10 मई) हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए वहीं 3 नक्सली घायल भी हुए। यहां गोलियों से बचने नक्सलियों ने एक अलग स्ट्रेटजी भी अपनाई थी। वहीं पिछले 40 दिनों में 4 बड़े एनकाउंटर हुए हैं। बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर में लगभग 3 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली मारे गए हैं।
कल हुई मुठभेड़ के बाद 12 शव बरामद
10 मई को बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। शुक्रवार देर शाम सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से BGL, बंदूक, नक्सल वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, और विस्फोटक मिले हैं। इनकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान STF और DRG के दो जवान भी घायल हुए हैं