NCL के निदेशक तकनीकी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी के ठिकानों पर CBI की रेड
सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार के दिन केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिल्ली की टीम ने नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के दो अधिकारी के ठिकानों पर रेड डाली है।
बताया गया है कि आज सुबह 5 बजे एक टीम ने एनसीएल के निदेशक तकनीक (योजना एवं परियोजना) सुनील प्रसाद सिंह के आवास पर दबिश दी। इसी तरह एक टीम ने मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) रविंद्र प्रसाद के यहां छापमार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मुख्य सतर्कता अधिकारी का घर बंद मिला, इसलिए इसे सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि निगाही में सिक्योरिटी संचालक गुड्डू सिंह के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी है।
रविवार को सीबीआई ने एनसीएल सीएमडी बी.साईराम के पीए सूबेदार ओझा के घर, ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी.के. सिंह यहां छापेमार कार्रवाई की थी। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रविशंकर सिंह के यहां भी दबिश दी गई थी। सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने करीब चार करोड़ रुपए की नगदी बरामद की थी।