ख़बर

303 हुई NDA की संख्या, निर्दलीयों ने दिया समर्थन

दिल्ली। छोटी पार्टियां और कई निर्दलीय NDA में शामिल हो गए है। बीजेपी को अब छोटे दलों और निर्दलीयों का भी समर्थन मिला है। समर्थन के बाद NDA की संख्या 303 हुई। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर हमारा रुख आज भी जब का तस – JDU एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर हमारा रुख आज भी जब का तस है. जेडीयू महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है. वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि जहां तक एक देश एक चुनाव की बात है हम उसके समर्थन में हैं. अग्नवीर योजना का जिक्र करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि अग्नि वीर योजना को लेकर के बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है. इस पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button