राष्ट्रीय

लेबनान में जंग रोकने से नेतन्याहू का इनकार:अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया; हिजबुल्लाह ने इजराइल के राफेल बेस पर 45 रॉकेट दागे

इजराइल ने लेबनान में जंग रोकने से इनकार कर दिया है। इजराइली पीएम ऑफिस ने गुरुवार, 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया है कि अमेरिका-फ्रांस की तरफ से जंग रोकने की मांग की थी। इसका नेतन्याहू ने जवाब नहीं दिया है।

इजराइल के मुताबिक, PM की सलाह पर सेना पूरी ताकत से लेबनान में लड़ाई जारी रखेगी। वहीं, हिजबुल्लाह ने इजराइल के राफेल मिलिट्री फैसलिटी पर 45 रॉकेट दागे हैं। अभी कितना नुकसान पहुंचा है, इसका पता नहीं चल पाया है।

लेबनान ने इजराइल के एक्रे इलाके में 45 मिसाइल दागीं। इसमें से कई समुद्र में जा गिरीं।
लेबनान ने इजराइल के एक्रे इलाके में 45 मिसाइल दागीं। इसमें से कई समुद्र में जा गिरीं।
हाईफा के ऊपर उड़ान भर रहा इजराइली फाइटर जेट
हाईफा के ऊपर उड़ान भर रहा इजराइली फाइटर जेट
हाइफा के ऊपर उड़ान भर रहा इजराइली हॉक आई हेलिकॉप्टर
हाइफा के ऊपर उड़ान भर रहा इजराइली हॉक आई हेलिकॉप्टर

Related Articles

Back to top button