ख़बर

OMG! शादी के बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध, फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला

गोरखपुर: शादी के एक साल बाद तक पति सुहागरात के लिए तैयार नहीं हुआ। पत्‍नी ने संबंध बनाने के लिए दबाव डाला तो झगड़े पर उतारू हो गया। बात यहां तक बढ़ी कि पति ने पत्‍नी के चरित्र पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया और एक दिन घर से निकाल दिया। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने मध्यस्थता के लिए पति-पत्‍नी और दोनों के परिवारीजनों को बुलाया तो जो वजह सामने आई, उसे जानकर सब हैरान रह गए। पत्नी ने रोते हुए बताया कि पति ने अब तक उसके साथ शारीरिक संबंध ही नहीं बनाया है। सुहागरात क्या होती है? वह नहीं जानता है।

पुलिस के सामने पत्‍नी के इस आरोप पर पति ने भी खामोशी से हामी भरी। इसके बाद पत्‍नी ने सबके सामने ही उससे इसकी वजह पूछ ली। उसने कहा कि वह कारण जानना चाहती है। पति के साथ रहना चाहती है। पत्‍नी ने पुलिस से पति की शारीरिक जांच कराने की मांग कर दी। पत्‍नी ने कहा कि यह जांच जरूरी है ताकि, यह साफ हो सके कि उसे साथ न रखने की वजह शारीरिक कमजोरी ही है या फिर कुछ और है। पीड़िता की शिकायत पर गोरखपुर के एसपी सिटी ने गुलरिहा पुलिस को प्रकरण की जांच सौंपी है।

Related Articles

Back to top button