ख़बर

हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

रायगढ़. जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगालबहारी में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है.मिली जानकारी अनुसार 14 जून को घरघोड़ा थाना के ग्राम रेंगालबहारी बरकसपाली के पास हाईवोल्ट की तार टूट कर गिर गया था. इसकी चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को हॉस्पिटल पंहुचाकर पंचनामा किया गया. मृतकों की पहचान हरिनारायण राठिया पिता गोविंद नारायण उम्र 32 वर्ष और टेकलाल यादव पिता शौकी लाल यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम बरकसपाली निवासी के रूप में की गई है.

Related Articles

Back to top button