राष्ट्रीय

टीएस बाबा ने अपने नामों का गुप्त लिफाफा भी बैठक में भेजा था। प्रदेश नेताओं में सिंगल नामों की सहमति नहीं बनी है। कुछ देर में प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली के. सी. वेणुगोपाल के पास सिंगल नाम भेज सकते है। गौरतलब है कि टिकट के दौड़ में प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, शानू वोरा का नाम विशेष रूप से चर्चा में है जानकारी के अनुसार शानू वोरा का नाम दिल्ली की तरफ से आ सकता है। दक्षिण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार सुनील सोनी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी के सुबह या दोपहर तक उमीदवार डिक्लियर करने का दबाव बन पड़ा है। चुनाव समिति की बैठक शाम 4 बजे के बाद दोपहर या शाम तक आलाकामन दक्षिण विधानसभा उमीदवार की घोषणा कर देगा।

कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. हथियारबंद घुसपैठिये लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के कमलकोट इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इन घुसपैठियों की सेना के जवानों ने मुठभेड़ हुई, जिसके बाद गोलीबारी में एक घुसपैठिये आतंकी को सेना के जवानों ने मार गिराया. हालांकि, सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

बता दें कि एक दिन पहले (18 अक्टूबर) ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने गैर कश्मीरी शख्स को निशाना बनाया था. आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि दो महीने पहले ही अगस्त के महीने में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी, जब सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था. दरअसल, सोपोर में आतंकवादी के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकवादी को मार गिराया था.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. पिछले साल भी आतंकियों ने अलग अलग इलाकों में हिंदुओं और गैर कश्मीरियों की चुन-चुनकर हत्या की थी. अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं.

Related Articles

Back to top button