ख़बर

पटवारी द्वारा जमीन घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत

कोरबा।** जिले के मैसमा तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 06 के तत्कालीन पटवारी गोविन्द सिंह कंवर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को लिखे गए शिकायत पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि पटवारी ने एक जमीन दलाल के साथ मिलकर खसरा संख्या 255 की 0.50 एकड़ जमीन के रिकॉर्ड में हेरफेर कर उसे 2.400 हेक्टेयर दिखा दिया, और बाद में इस जमीन का गलत तरीके से विक्रय कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, जमीन के वास्तविक भू-स्वामी राम सिंह की जमीन का गलत तरीके से रकबा बढ़ाकर पटवारी गोविन्द सिंह कंवर ने कथित तौर पर अपने डीएसी के माध्यम से रिकॉर्ड में फेरबदल कर दिया। दिनांक 15 मार्च 2023 को फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन दलाल के माध्यम से इसे पंजीकरण कार्यालय में पेश कर पंजीयन भी करा दिया गया। इस फर्जीवाड़े के आधार पर भूमि का नामांतरण भी कराया गया, हालांकि बाद में यह नामांतरण 1 जनवरी 2024 को निरस्त कर दिया गया।

शिकायत में कहा गया है कि इस पूरे मामले में पटवारी और जमीन दलाल की मिलीभगत से न केवल रिकॉर्ड में हेरफेर किया गया, बल्कि अवैध तरीके से भूखंड का विक्रय भी कराया गया। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि इस मामले में शामिल पटवारी गोविन्द सिंह कंवर और अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे भ्रष्टाचार के मामले सामने न आएं।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि पटवारी के इस कृत्य पर तुरंत संज्ञान लेकर जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button