छत्तीसगढ़

विधायक रायमुनी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, ईसाई समाज ने 130 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर कथित टिप्पणी पर जताया विरोध

जशपुर. ईसाई समुदाय पर कथित टिप्पणी को लेकर आज ईसाई समाज के लोगों ने 130 KM की लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. समाज के लोगों का कहना है कि इस घटना को लेकर विभिन्न पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर ईसाई समाज ने पत्थलगांव से लोदाम तक 130 KM लम्बी मानव श्रृंखला बनाई. ईसाई समुदाय के नेताओं का आरोप है कि इस टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस वजह ईसाई समुदाय के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर चिलचिलाती धूप में कतारबद्ध खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराया.

Related Articles

Back to top button