ख़बर
ब्राजील के विनहेडो में प्लेन हुआ क्रैश, 62 लोग थे सवार
साउथ अमेरिका के देश ब्राजील के विनहेडो में 62 लोगों को ले जा सकने की क्षमता वाला एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील के टीवी ग्लोबोन्यूज ने एक बड़े क्षेत्र में आग लगने और प्लेन से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई है। ग्लोबोन्यूज पर अतिरिक्त फुटेज में एक प्लेन को वर्टिकली नीचे की ओर गिरते हुए दिखाया गया है। की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS ने साओ पाउलो स्टेट के विनहेडो क्षेत्र में फ्लाइट 2283-PS-VPB के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे।