छत्तीसगढ़

रफ्तार हाईवा ने मवेशियों को रौंदा:3 की मौत, 4 गाय और बछड़े घायल; भीड़ ने ड्राइवर को पीटा

बिलासपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने मवेशियों को रौंद दिया, जिससे तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार गाय और बछड़े घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवा चालक की जमकर पिटाई कर दी। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि चरवाहा गाय-बैल और बछड़ों को लेकर चराने निकला था। अभी चरवाहा मवेशियों को लेकर मेन रोड किनारे पहुंचा था। तभी बेलसरी के पास बिलासपुर से मुंगेली की तरफ जा रहे हाईवा के चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मवेशियों को चपेट में ले लिया।

लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को थाने ले आई है। वहीं घायल मवेशियों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।​​​​​​​

इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच गई। उन्होंने ड्राइवर को घेर कर पकड़ लिया। फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट से ड्राइवर घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button