संसद में राहुल का बयान, छत्तीसगढ़ में बवाल:
संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में भी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी नेता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जगह-जगह पुतला फूंका जा रहा है। वहीं बचाव में भूपेश बघेल का कहना है कि, सदन में राहुल गांधी ने बीजेपी को आईना दिखाया, हिंदू मतलब भाजपा नहीं है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि- राहुल गांधी हिंदू विरोधी है, भाषण में न केवल हिंदुओं को हिंसक बताया बल्कि हिंदुओं का घोर अपमान किया। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था।
बीजेपी का जगह-जगह प्रदर्शन
जगदलपुर- गोल बाजार चौक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। किरण देव ने कहा कि, इस बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने जानबूझ के हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है।
सूरजपुर- अग्रसेन चौक के पास पुतला दहन किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।