ख़बर

शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर,नए सब स्टेशन से जल्द शुरू होगी सप्लाई, दूर होगी समस्या

कोरबा। आगामी 15 दिन के अंदर बिजली वितरण कंपनी द्वारा नये सब स्टेशन को चार्ज करने की बात कही जा रही हैं।
सुनालिया पुल के पास पानी टंकी के बगल में नए सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इस सब स्टेशन के चार्ज होने के बादशहर के पीएच रोड, पुरानी बस्ती कोरबा समेत आसपास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा,क्योंकि पुराने सब स्टेशन में लोड काफी कम हो जायेगा। लोड की अधिक होने के कारण आये दिन उक्त क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई थी और आये दिन बिजली बंद हो जाना आम बात हो गई थी। इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही थी।अब नये सब स्टेशन के निर्माण के बाद माना जा रहा हैं कि उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। बड़ी तेजी से नये सब स्टेशन में कार्य चल रहा हैं।

पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने बेस तैयार कर लिया है। 15 दिनों के भीतर बिजली वितरण कंपनी की नए सब स्टेशन को चार्ज करने की योजना है। पुराने सब स्टेशन पर लोड घटने पर शहर के पीएच रोड, पुरानी बस्ती कोरबा समेत आसपास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। बिजली िवतरण कंपनी ने शहरी क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर, साडा कॉलोनी जमनीपाली, दादरखुर्द खरमोरा व पॉवर हाऊस रोड में सुनालिया पुल के पास सब स्टेशन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर काम शुरू किया था। 730.85 लाख रुपए की लागत से चार स्थानों पर बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से मिनीमाता कॉलेज के पीछे एमपी नगर में और दादरखुर्द में निर्मित सब स्टेशन को चार्ज कर लिया गया है। पिछले साल 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्रों की मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना से मंजूरी मिली थी। इसके बाद काम शुरू हुआ था। सुनालिया पुल के पास बन रहे नए सब स्टेशन में पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने बेस तैयार कर लिया गया है। इसे 15 दिनों के भीतर चार्ज करने की तैयारी है। क्षेत्र में बिजली का इस्तेमाल बढऩे से लोड ग्रोथ को ध्यान में रख बिजली वितरण कंपनी के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने शहर के भीतर ही दो सब स्टेशन िनर्माण की योजना बनाई थी।पिछले साल गर्मी के मौसम में पॉवरकट की अधिक समस्या के बाद वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक को शहर के प्रवास पर पहुंंचकर कोरबा सर्किल के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लिया था। बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार के लिए डीएसपीएम प्लांट परिसर के 132 केवी स्विच यार्ड में मेंटेनेंस का काम किया गया। साथ ही चार में से दो सब स्टेशन शहर के भीतर स्थापित करने की मंजूरी मिली। एक दिन पहले ही पुरानी बस्ती कोरबा, धनुहारपारा व आसपास मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने पर बिजली दफ्तर में धरने पर बैठ गए थे। नया सब स्टेशन चार्ज होने पर इन क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी बेहतर होने की उम्मीद है।डीएसपीएम पॉवर प्लांट परिसर स्थित 132 केवी पुराने स्विच यार्ड से ही सब स्टेशनों के माध्यम से शहर को बिजली सप्लाई की जाती है। स्विच यार्ड में मेजर फाल्ट आने पर शहर की बिजली आपूर्ति बहाल करने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। हालांकि खरमोरा सब स्टेशन से शहर के बुधवारी सब स्टेशन तक नई बिजली लाइन खींचकर वैकल्पिक व्यवस्था रखने की है। मगर इसे मंजूरी मिलने का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button