छत्तीसगढ़

तेज तर्रार IPS का इस्तीफा, लेडी सिंघम ने पुलिस विभाग को चौंकाया, कई केसों का कर चुकी हैं पर्दाफाश

पटना: बिहार की लेडी सिंघम कही जाने वाली आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। वो दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनाता हैं। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर केस में बनाई गई एसआईटी को काम्या मिश्रा ही लीड कर रही थीं। और बहुत जल्द इस केस का खुलासा भी हो गया था। लेकिन अचानक उनके इस्तीफे पर पुलिस विभाग में चर्चा तेज हो गई है। आईपीएम काम्या ने एक साल पहले भी इस्तीफे की पेशकश की थी।

आपको बता दें। 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा महज 28 साल की हैं। 22 साल की उम्र में उन्होने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएसपी की परीक्षा क्लियर कर ली थी। ओडिशा की मूल निवासी काम्या ने अखिल भारतीय रैंक 172 हासिल की थी। पुलिस सेवा की शुरूआत में उन्हें हिमाचल कैडर आवंटित किया गया था। फिर बाद में बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया। काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन में ही उन्होने तय कर लिया था कि उन्हें आईपीएस अधिकारी बनना है। इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी स्नातक के दौरान ही शुरू कर दी थी।

Related Articles

Back to top button