ख़बर
रौशन चंद्राकर 5 दिन की ED रिमांड में भेजा गया
रायपुर। कांग्रेस शासन काल में हुए डेढ़ सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि घोटाले की जांच कर रही ईडी ने एक राइस मिलर रौशन चंद्राकर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है। राजधानी से लगे धमतरी जिले का निवासी रैशन मिलर्स एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष रहा है।
मार्कफेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी से हुई पूछताछ के हवाले से जांच को आगे बढ़ाने मिलर को गिरफ्तार किया गया है। इस मिलर के यहां पिछले वर्ष इनकम टैक्स ने कार्रवाई की थी। उसके बाद से उसके विदेश भागने की खबरें आ रही थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने इससे पूछताछ के बाद मामले में तफ्तीश का दायरा बढ़ने कि जानकारी दी है।