ख़बर
अपहरण मामलें में 20 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
राजाखेड़ा। राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चम्बल नदी पार कर क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश रामभरत ठाकुर को धर दबोचा। आरोपित गत 25 अप्रेल को दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण के मामले के साथ अनेक मामलों में वांछित है। बदमाश वारदात कर लंबे समय से सीमा पार कर मध्य प्रदेश में जाकर छिप जाता था। पुलिस ने कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि इनामी आरोपित रामभरत पुत्र यशपाल ठाकुर निवासी देवखेड़ा शातिर बदमाश है। आरोपित राजाखेड़ा व सरहदी थाना क्षेत्र के लूट, चोरी, मारपीट के प्रकरणो मे लंबे समय से संलिप्त रहा है। 25 अप्रेल के चर्चित बबलू उर्फ जयप्रकाश अपहरण कांड एवं चंबल रेता बजरी के प्रकरणों में भी वांछित है। अपहरण कांड के बाद से ही रामभरत ने पुलिस से बचने को मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था।