ख़बर
बिना OTP 60 लाख का चूना: बुजुर्ग महिला बनी निशाना, साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला

अहमदाबाद: फ्रॉड ‘लीगल नोटिस’ के जाल में फंसाकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला की जिंदगीभर की कमाई को चूना लगा दिया। जानकारी के मुताबिक महिला के पास एक फोन आया था और बताया गया कि उसके नाम से एक लीगल नोटिस है। उसने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए उन्हें 2 दबाना होगा। इसके बाद आईवीआर कॉल शुरु हो गई और लीगल नोटिस डाउनलोड करने के लिए वह निर्देशों को मानती चली गईं। साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया, उन्होंने जब मोबाइल में अंक दबाए तो ट्रांजैक्शन अपने आप शुरू हो गए। फोन नंबर से जुड़ा उनका बैंक अकाउंट खाली हो गया। जानकारी के मुताबिक महिला के अकाउंट में करीब 60 लाख रुपये थे। महिला ने बताया कि उन्होंने किसी वेब लिंक पर नहीं क्लिक किया था। बता दें कि ठगों ने साइबर ठगी का नया तरीका निकाला है। अपराधी लोगों के पास किसी सरकारी एजेंसी के नाम पर फोन करते हैं। इसके अलावा कई बार टेलीकॉम कंपनी या फिर कुरियर कंपनी का बहाना करके भी फोन किया जाता है। इसके बाद वे खास नंबर दबवाकर फोन को से ट्रांजैक्शन करवा लेते हैं।