CM योगी से बिना मुलाकात किए चले गए RSS प्रमुख मोहन भागवत, उठ रहे कई सवाल
गोरखपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 12 जून से 17 जून तक गोरखपुर दौरे पर रहे. आरएसएस सर संघ चालक मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिना मुलाकात किए वापस चले गए. अब इसको लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि दौरे से पहले मोहन भागवत और सीएम योगी की मुलाकात को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन मोहन भागवत सोमवार को कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम के खत्म होने बाद गोरखपुर से वापस दिल्ली चले गए.
मोहन भागवत ने दौरे के अंतिम दिन कार्यकर्ता विकास वर्ग में एक-एक स्वयंसेवकों से व्यक्तिगत बातचीत करने का प्रयास किया. हालांकि उनका यह दौरा योगी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर काफी चर्चा में रहा. मुख्यमंत्री योगी और मोहन भागवत की मुलाकात पर सबकी नजर थी. लेकिन, यह मुलाकात नहीं हो पाई. शनिवार को योगी वाराणसी से जब गोरखपुर पहुंचे तो दोपहर 1:30 बजे के करीब संघ प्रमुख के साथ उनकी भोजन पर मुलाकात संभावित थी. जिसको देखते हुए स्थानीय से लेकर लखनऊ तक की मीडिया विद्यालय गेट पर अपने कैमरे और संवाददाताओं के साथ मौजूद रही. लेकिन, शनिवार की रात 10:00 बजे तक इन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई.