ख़बर

बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर में लगाई आग, कई गाड़ियां जलकर राख,धारा 144 लागू

बलौदाबाजार। गिरोधपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है यहां पर पुरानी गुफा है जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है जहां जेट जेतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़फोड़ की गई थी इसके बाद समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था एवं पूरे सतनामी समाज आक्रोशित थे.

बोलो बाजार इतिहास में पहली ऐसी घटना है छत्तीसगढ़ के बाजार जिले में सतनामी समाज के 10000 से ज्यादा लोग अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत का घरों का पथराव किया वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी पुलिस कर्मियों के साथ झूम छपती भी की लगभग सैकड़ो गाड़ियां आग हवाले कर दी.

Related Articles

Back to top button