ख़बर

SECL: छतीसगढ़ के 15 कोल ब्लॉक होगे नीलाम, नीलामी शुरू की गई..

कोरबा;घरेलू कोयला उत्पाद बढ़ाने की दिशा में कोयला मंत्रालय लगातार कार्य कर रही है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुक्रवार को 10 वें दौर की कोयला कमर्शियल माइनिंग की नीलामी शुरू की गई। 8 राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के कुल 60 कोल ब्लाक नीलाम किया जाना है। इसमें छत्तीसगढ़ के 15 कोल ब्लाक में शामिल किए गए हैं

छत्तीसगढ़ के ये 15 ब्लाक होंगे नीलाम

10 वें दौर की नीलामी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की जिन कोल ब्लाकों को शामिल किया गया है, उनमें छाल वेस्ट, गारे पलमा चार- पांच, करतला नार्थ, करतला साउथ, कोटमेर नार्थ, कोटमेर साऊथ, नवागांव ईस्ट, नवागांव वेस्ट, तेर्म, उलईघमारडीह, विजय नगर साऊथ, विजय नगर नार्थ, कुसेहा, वेस्ट आफ बेंसी व भटगांव विस्तार हैं।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) व उसकी सहायक कंपनियों ने वर्ष 2023-24 में 7736.3 लाख टन कोयला उत्पादन किया था। जबकि वर्ष 2022-23 के दौरान 7032.0 लाख टन रहा। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन रहा। कोयला मंत्रालय आयात घटाने लगातार घरेलू उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आबंटित किए गए कोल ब्लाकों को विकसित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे।

Related Articles

Back to top button