ख़बर

नही रहे एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) जयंत कुमार खमारी

कोरबा – कॉल इंडिया के सब्सिडियरी एसईसीएल मुख्यालय में पदस्थ मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमरी अपने किसी शासकीय कार्य से 03 जून को महानदी कोलफील्स लिमिटेड के मुख्यालय संबलपुर गए हुए थे।दिनांक 05 जून को संबलपुर से वापसी के दौरान रायगढ़ के पास उनकी शासकीय वाहन इनोवा ट्रेलर के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमे वो बुरी तरह से घायल हो गए थे।उनके साथ वहां में चालक और बॉडीगार्ड मौजूद थे।घटना के बाद श्री खमाड़ी को जिंदल हॉस्पिटल,रायगढ़ में उपचार चल रहा था।उनकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए गहन चिकित्सा के लिए उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया था।मंगलवार की सुबह मेदांता हॉस्पिटल,दिल्ली में उन्होंने अंतिम सास ली। एसईसीएल परिवार ईश्वर से मृतात्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करती है।💐💐

Related Articles

Back to top button