छत्तीसगढ़

सीरियल किलिंग: अब तक 9 हत्याएं, एक ही पैटर्न और सभी महिलाएं…पुलिस की कई टीमें गठित

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों महिलाओं के सीरियल किलर को लेकर दहशत है। बीते 14 महीनों में 9 महिलाओं के कत्ल हो चुके हैं और सभी में हत्या का एक पैटर्न देखने को मिला है। इसके चलते पुलिस भी इन मामलों में किसी सीरियल किलर के होने के ऐंगल से इनकार नहीं कर रही है। दो थाना क्षेत्रों के 25 किलोमीटर के दायरे में हुए इन कत्लों ने पुलिस को भी हैरान कर रखा है। आमतौर पर इन हत्याओं का पैटर्न यह रहा है कि सभी महिलाओं को खेत या उसके आसपास दोपहर में मारा गया। इसके अलावा एक समानता यह है कि मारी गईं सभी 9 महिलाओं की उम्र 45 से 55 साल की रही है। एक बात यह भी है कि हत्या के बाद जो शव बरामद हुए, उनमें महिलाओं के कपड़े अस्त-व्यस्त पाए गए। लेकिन किसी भी केस में जांच में यह नहीं सामने आया कि उनका यौन उत्पीड़न हुआ है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि हमारी पुलिस बीते 6 महीने से जांच में जुटी है। हम इन मामलों में सीरियल किलर के ऐंगल से भी इनकार नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी हत्याओं का तरीका एक सा है। फिलहाल तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं। लंबी जांच के बाद पुलिस को कुछ इनपुट मिला था। इसके आधार पर ही तीन लोगों के स्केच जारी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button