ख़बर
शरीर में गंभीर चोट, नहर में मिली लाश
बिलासपुर। मल्हार क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा-मटिया के बीच नहर किनारे युवक की लाश मिली है। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। युवक के हाथ पर बने फूल से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने युवक के दोस्तों और परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। मल्हार चौकी-क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा और मटिया के बीच नहर किनारे युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक के सीने और शरीर पर चोट के निशान थे। इसके साथ ही उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर गांव वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। युवक के हाथ पर बने फूल के निशान से उसकी पहचान ग्राम करियाताल नेवारी निवासी युवराज सिंह उर्फ बंटी(20) के रूप में की गई।