ख़बर
शाहरुख़ खान अस्पताल में भर्ती
मुंबई. चिलचिलाती गर्मी की वजह से शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई. अहमदाबाद में उन्हें लू लगने से डिहाइड्रेशन हो गया. बुधवार को दोपहर 2 बजे किंग खान को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. फिलहाल अस्पताल में टाइट सिक्योरिटी है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. शाहरुख खान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी KKR टीम के सपोर्ट करने के लिए मंगलवार को ही गुजरात पहुंचे थे. सोमवार को उन्होंने मुंबई में वोट डाला और फिर अगले दिन वह टीम को चियर्स करने के सिलसिले में अहमदाबाद आ गए.