ख़बर
तेज रफ्तार ट्रक ने ली मासूम की जान, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, सड़क पर लगी वाहनों की कतार
डोंगरगढ़। सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. दुर्घटना तहसील कार्यालय के पास हुई. डोंगरगढ़ को महाराष्ट्र से जोड़ने वाली सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन साल की मासूम को रौंदा दिया. इससे मौके पर मासूम ने दम तोड़ दिया. एक्सीडेंट से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने जनपद पंचायत के पास मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. दुर्घटना से नाराज परिजनों ने बच्ची के शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग सड़क पर जमा हुए, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची ने पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.